Maruti Suzuki WagonR Flex-Fuel: कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने WagonR फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल का प्रोटोटाइप वर्जन पेश किया है। आपको बता दें कि Suzuki Motor Corporation (जापान) और Maruti Suzuki के इंजीनियरों ने इसे डिजाइन किया है।
बता दें कि कंपनी ने दिल्ली में आयोजित हुए SIAM यानी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के दौरान अपनी Maruti WagonR Flex Fuel मॉडल से पर्दा उठा दिया है। राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में इसका अनावरण किया गया।आइये जानते है इस के बारे में…
WagonR flex-fuel में क्या नया होगा?
मारुति सुजुकी की ये पहली होगी होगी जो इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चलेगी इसमें एडवांस इंजन है, जो पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण पर चलेगी। बता दें कि ये कार 20 फीसदी ई20 (इथेनॉल) और 85 फीसदी (ई85) फ्यूल से चलेगी। आपको बता दें कि इस कार के इंजन को अपग्रेड किया गया है।
WagonR flex-fuel के इंजन
Maruti Suzuki WagonR फ्लेक्स-फ़्यूल के प्रोटोटाइप संस्करण में इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसे E20 से E85 की फ्लेक्स-फ्यूल रेंज के लिए विकसित किया गया है। साथ ही 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 6,000 RPM पर 88.5 bhp और 4,400 RPM पर 113 Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
WagonR flex-fuel की लॉन्च डेट
मारुति सुजुकी वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल मॉडल से पर्दा उठ चुका है. लेकिन मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि वह 2025 तक अपना पहला फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल लॉन्च करेगी और इसकी सबसे अधिक संभावना वैगनआर फ्लेक्स-फ्यूल होगी।
WagonR flex-fuel की कीमत
कई लोगों के मन में यव भी सवाल होगा कि क्या इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में फ्लेक्स फ्यूल गाड़ी की कीमत ज्यादा होगी? आपको बता दें कि फिलहाल इसकी आधिकारिक तोर पर कोइ जानकारी नहीं दी है, आने वाले समय में इसका भी खुलासा होने की उम्मीद है।