Yamaha Fascino 125: देश के ऑटो सेक्टर में कार निर्माताओं के बाद अब दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने भी डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा करनी शुरू कर दी है। और इसी कड़ी में सबसे पहले नाम Yamaha India कंपनी का जुड़ गया है. आपको बता दें, यामाहा इंडिया अपने Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर पर अपने ग्राहकों को छूट दे रही है।
इस डिस्काउंट में कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 1500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह डिस्काउंट ऑफर ग्राहकों को देश के चुनिंदा राज्यों में ही दिया जा रहा है। और जिन राज्यों में यह छूट दी जा रही है उनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और ओडिशा शामिल हैं। साथ ही बता दें कि यह पहला डिस्काउंट ऑफर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया है।
तो अगर अब आप भी अपने लिए नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। आप भी कम बजट में अपने लिए एक शानदार स्कूटर खरीदकर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए हम आपको आज के इस लेख में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के अलावा बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी हर डिटेल के बारे में बताते हैं। ताकि आपको एक अच्छा विकल्प चुनने में आसानी हो।
Yamaha Fascino 125 के माइलेज
वहीं Yamaha Fascino 125 के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर आपको प्रति लीटर में 66 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
Yamaha Fascino 125 के इंजन
अब स्कूटर में दिए गए इंजन की बात करें तो Yamaha Fascino 125 FI Hybrid में कंपनी ने ग्राहकों को BS4 मानक वाला 125 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. और इसका इंजन एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है, जो 8.2 पीएस की पावर के साथ-साथ 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
बता दें कि इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। वहीं Yamaha Fascino को लेकर कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर के इंजन में आपको दी गई ब्लू कोर टेक्नोलॉजी इस इंजन के पावर को 30 फीसदी तक बढ़ा देती है. इससे पेट्रोल की खपत पहले के मुकाबले काफी कम हो जाती है और इससे माइलेज भी बढ़ जाता है।
Yamaha Fascino 125 के ब्रेकिंग सिस्टम
वहीं, अब Fascino 125 Hybrid के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों पहियों में कंपनी ने ड्रम ब्रेक दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी जोड़े गए हैं।
Yamaha Fascino 125 कलर ऑप्शन
अब अगर इस Yamaha Fascino 125 Hybrid में मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो इसके सात कलर ऑप्शन बाजार में उतारे गए हैं. जिसमें कूल ब्लू मेटैलिक कलर से लेकर सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सायन ब्लू, मैटेलिक ब्लैक, विविड रेड, डार्क मैटर ब्लू कलर शामिल हैं।
Yamaha Fascino 125 की कीमत
सबसे पहले अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो Yamaha Fascino 125 Hybrid को कंपनी ने 76,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. और इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर यह कीमत 87,030 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।