New Pulsar 125: बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक पल्सर 125 का नया अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। वजन में हल्की होने के अलावा नई बाइक को दूसरी बाइक्स के मुकाबले काफी सस्ता भी रखा गया है। इस बाइक को बनाने में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ज्यादा मजबूत, बेहतर और ज्यादा पावरफुल बनाती है।
New Pulsar 125 के स्पेसिफिकेशन
नई बाइक के लुक की बात करें तो इसके लुक में कोई बड़ा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। फीचर्स भी पुरानी पल्सर जैसे ही हैं। फिर भी इसमें कई नए बदलाव जोड़े गए हैं, जो इसे और दमदार बना रहे हैं।
यह 12.4.4cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 8500 RPM पर 11.64bhp की पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।
New Pulsar 125 के ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक में 6-स्पोक अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. बाइक को बनाने में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।
जिससे यह बेहद हल्की और मजबूत बन गई है। इसके अलावा सिंगल-पॉड हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक्ड-आउट साइड स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट ग्रैब रेल्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इनके साथ ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।
New Pulsar 125 की कीमत
नई पल्सर 125 को दो वेरिएंट्स (सिंगल सीट और स्प्लिट सीट वेरिएंट) में लॉन्च किया गया है। सिंगल सीट वेरिएंट पल्सर 125 की एक्स-शोरूम कीमत 89,254 रुपये रखी गई है जबकि स्प्लिट सीट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 91,642 रुपये होगी। बाइक को कलर ऑप्शन ब्लू और रेड कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है।