Oberon Rohr Electric Bike: बाइक निर्माता कंपनी ओबेरॉन ईवी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। जिसे नाम दिया Oberon Rohr है। इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) रखी गई है।
वहीं कंपनी दावा है कि Oberon Rohr इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक की रेंज दे सकती है। इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 999 रुपये में प्री-बुकिंग की जा सकती है।
Oben Rohr Electric Bike के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Oben Rohr के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम है। ीाके अलावा नेविगेशन, टेलीफोनी, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स भी है, वहीं हॉक मोड में यह 100 किमी, सिटी मोड में 120 किमी और ईको मोड में 150 किमी की रेंज देगी। 4.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है।
इंजन की बात करें तो यह 13.4 bhp की पावर और 62Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज देगी। वहीं Oben Rohr इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 kmph है। वहीं इसे 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 3 सेकंड का समय लगेगा।
Oben Rorr Electric Bike की कीमत
Oben Rorr Electric Bike की कीमत की बात करें दिल्ली में इसकी सबसे कम एक्स-शोरूम कीमत 1,02,999 रुपये और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्स-शोरूम कीमत 1,25,000 रुपये है। वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। लाल, पीले और काले रंग में उपलब्ध है।