Cars Under 6 Lakh: अगर आप कार खरीदना चाहते हैं। और आपका बजट कम है तो आज हम आपको कुछ सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे है। जो काफी सस्ती है।
Hyundai की कारें देश में Maruti के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। वहीं, Hyundai की i10 Grand NIOS कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। इस कार की कीमत Rs. 5,39,000 एक्स-शोरूम।
Renault की 7 सीटर कार Renault Triber देश की खूब बिक्री होने वाली कारों में से एक है। यह कार देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। इस कार की कीमत 5,91,800 रुपये एक्स-शोरूम है।
मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक कार है। मारुति इस कार को नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचती है। इस कार की शुरुआती कीमत Rs. 6.49 लाख एक्स-शोरूम।