Hyundai best selling car: कार निर्माता कंपनी Hyundai लंबे समय से देश की दूसरी सबसे बड़ी कार बेचने वाली कंपनी रही है। वहीं नवंबर 2022 में हुंडई ने 48,002 इकाइयां बेचीं। मारुति सुजुकी ने नवंबर में 1.32 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की, आइए जानते हैं हुंडई की कौन सी वे दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार…
1.Hyundai Creta
Hyundai कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की बात करें तो इसमें 1 नंबर पर Hyundai की Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जिसकी नवंबर 2022 में Hyundai Creta की 13,321 यूनिट बिकी थी. वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 18.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है।
2. Hyundai Venue
Hyundai की नवंबर 2022 में दूसरी सब से ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई वेन्यू है. जिकी नवंबर 2022 में 10,738 यूनिट्स की बिक्री हुई है, वहीं ये बिक्री नवंबर 2021 के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है। Hyundai Venue की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है।