Veg S60: पंजाब में स्थित कंपनी Veg Automobiles अपना नया EV स्कूटर Veg S60 अगले महीने दिसंबर में लॉन्च कर सकती है. यह सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलने की क्षमता होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 70 किमी प्रति घंटे तक होने की उम्मीद है।
Veg S60 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा
वेज ऑटोमोबाइल्स की पहले से ही दो मॉडल- L25 और S25 बाजार में मार्केट में उपलब्ध है। इन मॉडलों की कामयाबी के बाद अब कंपनी अपना नया प्रोडक्ट वेघ एस60 ला रही है। इसमें बेहतरीन हेडलैंप, ब्रेक सिस्टम और इंजन होगा। बताया जा रहा है कि यह कंपनी का पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
Veg S60 को ऐसे करें बुकिंग
फिलहाल कंपनी ने S60 के लॉन्च के लिए किसी खास तारीख की घोषणा नहीं की है। लॉन्च से पहले इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में कंपनी कोई खुलासा नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट या फिर लोकल शोरूम के जरिए भी की जा सकती है।
Veg S60 की बैटरी और चार्जिंग टाइम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kW 60V कैपेसिटी का बैटरी पैक दिया जाएगा. जिससे सिंगल चार्ज में स्कूटर 120 किमी तक आराम से चल सकेगा। वहीं, इस स्कूटर की बैटरी को सरकारी नॉर्म्स (AIS 156) के हिसाब से डिजाइन किया गया है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो 3-4 घंटे बताया गया है।