यामाहा इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में 150cc सेगमेंट में अपनी एक एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि कंपनी FZ-X आधारित स्यूडो-एडीवी या डब्ल्यूआर 155आर पेश कर सकती है, जो कंपनी की सबसे शक्तिशाली ऑफ-रोडर है.
Yamaha WR 155R के फीचर्स और इंजन
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 155.1cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 6 bhp पावर और 14 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा बाइक में 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Yamaha WR 155R के फीचर्स की बात करें तो बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर स्पोक व्हील मिलता है जो डुअल पर्पज टायर पर चलता है।
Yamaha नई बाइक की कीमत
यामाहा ने नई बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक को 2 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है.