Lava X3 (2022): अगर आप सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Lava X3 (2022) आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। Amazon पर 27 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है। लावा का ये स्मार्टफोन MediaTek Helio A22 SoC के साथ आता है। वहीं लावा के इस फोन की कीमत 7000 रूपये से भी कम है. तो आइए जानते हैं लावा एक्स3 के फीचर्स और कीमत…
Lava X3 (2022) के स्पेसिफिकेशन
लावा के इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.53 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 3GB रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। लावा एक्स3 (2022) फेस-अनलॉक तकनीक के साथ आता है।
फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। लावा एक्स3 (2022) में 8-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और एक सेकेंडरी वीजीए सेंसर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में WiFi, Bluetooth और GPS, टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है।
Lava X3 (2022) की कीमत
लावा एक्स3 (2022) को तीन कलर में पेश किया गया है। जिसमें आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू शामिल है। Lava X3 (2022) की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 6,999 रुपये है.