OnePlus TV 55 Y1S Pro: वनप्लस ने अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने OnePlus TV 55 Y1S Pro के नाम से एक नया स्मार्ट टीवी बाजार में पेश किया है। जो एक बड़े डिस्प्ले वाले टीवी के रूप में उपलब्ध है। इस टीवी में 4K पैनल और कई स्मार्ट फीचर्स हैं। खास बात यह है कि आज की तकनीक को देखते हुए इसे स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया गया है। आइए, जानते हैं Y1S Pro स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में…
OnePlus TV 55 Y1S Pro Specifications
OnePlus TV 55 Y1S Pro में 55 इंच का 4K UHD डिस्प्ले है। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में गामा इंजन टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसकी मदद से यूजर्स को रियल टाइम मजा मिलेगा। इसके डिस्प्ले पर HDR10+, HDR10 और HFL फॉर्मेट की कम्पैटिबिलिटी दी गई है। इसके अलावा टीवी में बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो उपलब्ध कराया गया है। जिससे यूजर्स को टीवी में इमर्सिव साउंड का शानदार अनुभव मिलने वाला है। खासकर इस टीवी में 24W के आउटपुट स्पीकर्स दिए गए हैं।
OnePlus TV 55 Y1S Pro के ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो OnePlus TV 55 Y1S Pro Android TV 10.0 पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी में OnePlus Connect 2.0 ऐप के साथ किड्स मोड का फीचर भी शामिल है। इस नए टीवी को आप OnePlus Buds के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा जब यूजर्स अपने कानों से बड्स हटाते हैं तो टीवी पर वीडियो अपने आप पॉज हो जाता है। वहीं, वनप्लस स्मार्टफोन को टीवी से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपने स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट कर सॉफ्टवेयर (2.0) की मदद से रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
OnePlus TV 55 Y1S Pro पर ऑफर
ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं। लेकिन यह ऑफर सिर्फ 25 दिसंबर तक ही उपलब्ध है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro की कीमत
वनप्लस टीवी के इस स्मार्ट टीवी मॉडल को भारतीय कीमत में 39,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी को आप ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, वनप्लस वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से भी खरीद सकते हैं। जिसकी बिक्री 13 दिसंबर से शुरू हो गई है।