Lava X3: अगर आप सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Lava X3 आप के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है वहीं इस स्मार्टफोन को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं है। वहीं ये कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन हैं. इस फोन में 4,000mAh की बैटरी के साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Lava X3 की कीमत और ऑफर्स
Lava X3 (2022) के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 6,999 रुपये तय की गई है। कंपनी नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है। इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ कंपनी 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है।
Lava X3 के स्पेसिफिकेशन
Lava X3 में क्वाड कोर हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है। इसमें टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है। इसके अलावा 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Lava X3 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए सेकेंडरी लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फोन Android 12 Go Edition आउट ऑफ द बॉक्स एडिशन दिया गया है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी है।