Urban Pro Z: स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी अर्बन ने भारत में जबरदस्त फीचर्स वाली स्मार्टवॉच लॉन्च की है, कई एक्सरसाइज मोड्स के साथ, वहीं इस स्मार्टवॉच का नाम अर्बन प्रो जेड है, वॉच कॉलिंग फीचर के साथ आती है। आइए जानते हैं अर्बन प्रो जेड की कीमत और फीचर्स…
Urban Pro Z Specifications & Features
अर्बन प्रो जेड के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स के साथ 1.85 इंच का फुल एचडी टच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा वॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइज्ड फेस हैं। वहीं ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है. और कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है। वहीं, वॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है।
यह स्मार्टवॉच बेहद हल्की और स्टाइलिश है। साथ ही वॉच में स्क्वायर डायल मिलता है। आसान ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन एचडी स्पीकर और माइक्रोफोन है। इसके अलावा वॉच को IPX67 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि वॉच वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट है। बैटरी के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।
Urban Pro Z Price
अगर इस की कीमत की बात करें तो ये स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 2,999 रुपये है। इसे Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा वॉच 1 साल की वारंटी के साथ आती है। Urban Pro Z को तीन कलर में पेश किया गया जिस में (ब्लैक, ब्लू और ग्रे) शामिल है।