Motorola ने Moto X40 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। Moto X40 को Moto X30 के सक्सेसर को दौर पर पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले पैनल और 50MP रियर कैमरा सेटअप के साथ 60MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।आइए, जानते हैं Moto X40 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…
Moto X40 के स्पेसिफिकेशन
Moto X40 में6.67-इंच OLED, 10-बिट डिस्प्ले है। जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है। जो 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं 12 जीबी तक LPPDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट है। ओएस की बात करें तो स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित MyUI 5.0 पर चलता है।
Moto X40 का कैमरा
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Moto X40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का पोट्रेट लेंस मिलता है। वहीं, स्मार्टफोन में 60MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।
Moto X40 की बैटरी
बैटरी की बात करें तो Moto X40 में 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Moto X40 की कीमत
Moto X40 की कीमत की बात कराई तो इस फोन चार वेरिएंट ऑप्शन में आता है। इसके 128 जीबी स्टोरेज वाले 8 जीबी रैम की कीमत 487 डॉलर यानी करीब 40,318 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वाले 8 जीबी रैम की कीमत 530 डॉलर यानी करीब 43,875 रुपये है। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 573 डॉलर यानी करीब 47,435 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 617 डॉलर यानी करीब 51,000 रुपये है। स्मोकी ब्लैक और टूमलाइन ब्लू कलर में पेश किया गया है।